Daily news update 3 अप्रैल को केरल के वाइनेट से नामांकन दाखिल करेंगे कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी नामांकन से पहले कांग्रेस सांसद रोड सो में लेंगे हिस्सा कांग्रेस ने जारी की 11वि लिस्ट चार राज्यों से 17 उम्मीदवार किये घोषित विधानसभा चुनाव में आंध्रप्रदेश में पार्टी ने उतारे 114 उम्मीदवार
Table of Contents
टीएमसी नेता कुणाल घोस ने पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन को लेकर दिया अहम् बयान कहा बंगाल में टीएमसी मतलब इंडिया की
Daily News Update राहुल गाँधी
Daily News Update सांसद संजय सिंह
सुर्खियों के बाद अब बात आज की सबसे बड़ी खबर की दिल्ली शराब घोटाले केस में पिछले 6 महीनो से तिहार जेल में कैद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को आज सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है शीर्ष अदालत का यह फैसला ऐसे वक्त पर आया हे जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चूका है आम आदमी पार्टी के लिए आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला बड़ी राहत के तोर पर देखा जा रहा है क्युकी कोर्ट ने आज ईडी को फटकार भी लगाई है क्या है पूरा मामला देखते है रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत मिल गई है सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने उन्हें जमानत देदी है कोर्ट के फैसले के मुताबिक संजय सिंह सियासी गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों संजीव खरना जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस पीवी बराली की बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी बेंच ने ईडी से पूछा था की आखिर संजय सिंह को अब भी जेल में रखने की जरूरत क्यों है कोर्ट को वकील ने बताया था की मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि नहीं हुई है इसके बाबजूद संजय सिंह 6 महीने से जेल में है
Daily News Update में सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने आप सांसद के वकील की दलील पर माना की संजय सिंह के कब्जे से कोई पैसे बरामद नहीं हुआ है और उन पर 2 करोड़ रिश्वत लेने के आरोपों की जाँच की जा सकती है कोर्ट के फैसले पर संजय सिंह के वकील ने बताया की अब ट्रायल चलने तक संजय सिंह को ईडी गिरफ्तार नहीं करेगी संजय सिंह को ईडी ने पिछले साल 4 ओक्टुबर को गिरफ्तार किया था हाई कोर्ट में ईडी ने आप सांसद की जमानत याचिका पर विरोद किया था संजय सिंह ने इस आधार पर जमानत मांगी थी की वह 3 महीने से ज्यादा वक्त से हिरासत में है और इस अपराध में उनकी कोई भूमिका नहीं बताई गई
संजय की जमानत पर आप राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने खुसी जाहिर की राघव चड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म क्ष पर पोस्ट कर लिखा की आज हर आदमी पार्टी कार्यकर्ता के लिए बहुत भाबुक वाला दिन है हमारे शेर संजय सिंह की रिहाई से आज वो खुसी है जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती ईडी को अदलात से फटकार मिली है
वही सुप्रीम कोर्ट से पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन वाले मामले पर भी रामदेव और बालकृष्ण को कड़ी फटकार लगी है अदालत में दोनों को 2 हफ्ते के भीतर आने का आदेश दिया है और हाजिर न होने पर नतीजा भुगतने की चेतावनी भी दी है अदालत ने यह भी खा की क्यों न अदातल को नजरअंदाज करने वाले पर उन पर कोर्ट की अवमानना का केस चलाया जाए
Daily News Update गुरु रामदेव
Daily News Update आचार्य बालकृष्ण
योग गुरु रामदेव और पतंजलि के प्रबंध निर्देशक आचार्य बालकृष्ण की मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेशी हुई पतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों को कड़ी फटकार लगते हुए कहा की कोर्ट को गंभीरता से ले कोर्ट ने कहा पतंजलि भ्रामक विज्ञापन पर देश से माफी मांगे 19 मार्च को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सख्त कारवाही करते हुए दोनों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए समन जारी किया था
जिसके बाद मंगलवार को रामदेव और आचार्य बालकृष्ण सुप्रीम कोर्ट पहुंचे जस्टिस हेमा कोहली और जस्टिस असहद अमानुल्लाह की बेंच ने मामले में सुनवाई करते हुए खा अपने पिछले नोटिस का जवाब ही नहीं दिया हम दस्तावेज देख रहे है जिनमे कहा गया की जवाव ना देने पर कंपनी और मैनेजमेंट के खिलाफ कंटेम्प्ट का केस क्यों ना चलाया जाए
इसके साथ ही कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण का अफ्फिडबेट माँगा पतंजलि की ओर से एडवोकेट बलवीर सिंह और एडवोकेट संघी ने दलीलों देते हुए भ्रामक विज्ञापन के लिए माफी मांगी दोनों की तरफ से एक ही हलफनामा दाखिल किया गया जिस पर कोर्ट ने सवाल उठाये बलवीर सिंह ने उनका हलफनामा पड़ते हुए खा की क्या में हाथ जोड़ कर यह कहे सकता हु की जेंटलमेन खुद अदालत में मौजूद है अदालत उनकी माफ़ी रिकॉर्ड में दर्ज कर सकती है कोर्ट के नोटिस का जवाव नहीं देने को लेकर वकील ने कहा की हमारे मीडिया डिपार्टमेंट को कोर्ट के आदेश की जानकारी नहीं थी लेकिन कोर्ट पतंजलि की तरफ से दिए गए जवाव से संतुस्ट नहीं दिखा और कंपनी के रवैये पर नाराजगी जताई कोर्ट ने उत्तराखंड सर्कार से भी पूछा की केंद्र की सलहा के बाद क्या कदम उठाया
सुपरिम कोर्ट की जस्टिस हेमा कोहली ने कहा की हमें हैरानी है की इतना सब कुछ होने के बाबजूद केंद्र सरकार ने अपनी आंखे क्यों राखी सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव को हलफनामा दाखिल करने के लिए आखरी मौका दिया सुप्रीम कोर्ट 10 अप्रैल को मामले की सुनवाई करेगा कोर्ट की फटकार के बाद रामदेव ने तो अदालत में माफी मंगली लेकिन गलत विज्ञापन दिखाने के लिए जनता से कब माफ़ी मांगेगे
Follow Trendingindiahub.com to get Fast Daily News Update
1 thought on “रोज़ाना की ख़बर Daily News Update दिन भर की khabar”