आज हम बात करेंगे रोजाना के खबर Daily News Update मे लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र की
Table of Contents
Daily News Update
कांग्रेस अधयासक चेयरमैन करेंगे निशाना और आज Daily News Update में देखेंगे बिहार में मजबूत होते इंडिया गठबंधन को मनीष सिसोदिया के जेल से लिखे पत्र को जानेंगे PM Modi की राजस्थान के Churu रैली में क्या किया ऐलान बात UP Madarsa Act पर सुप्रीम कोर्ट के अहम् फैसले की और रोजाना के खबर में बात करेंगे सहयोगियो के खिलाफ BJP के नेता के बर्ताव की लेकिन Daily News Update से पहले बात करेंगे आज की headlines पर हेडलाइंस1 6 साल बाद जेल से भर आएंगी दलित एक्टिविस्ट शोमा सेन सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत शोमा सेन को भीमा कोरेगॉव मामले में किया गया था गिरफ्तार कोर्ट में एनआईए ने खा की शोमा सेन की रिहाई से उसे आपत्ति नहीं हेडलाइंस 2 शेयर बाजार में सिमित दायरे में हुआ कारोबार 20 अंको की बढ़त के साथ 7424 पर बंद हुआ सेंसेक्स जबकि एक अंक की गिरावट के साथ 22513 पर बंद हुआ निफ़्टी
हेडलाइंस3 के बाद अब बात रोजाना के खबर Daily News अपडेट की लोकसभा चुनाव की बढ़ती ऊर्जा के बिच कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र
जारी कर दिया है Congress की पांच न्याय और 25 गारंटी पर आधारित इस घोषणा पत्र में महिलाओ और युवाओ को रोजगार किसानो की लिए
एमएसपी कानून सहित कई बड़ी घोषणा की गई तो क्या है कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में Daily News Update
लोकसभा चुनाव के लिए Congress ने Friday को अपना घोषणा पत्र जारी किया इस घोषणा पत्र को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी ने जारी किया जिसे न्याय पत्र का नाम दिया गया यह घोषणा पत्र पांच न्याय और 25 गारंटी पर आधारित है मल्लिकार्जुन खड़गे खड़गे ने खा की कांग्रेस का घोषणा पत्र काम धन और कल्याण इन तीन सब्दो पर आधारित है काम का मतलब आपको नौकरी देना बता दे की इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने क्या क्या किये है वादे आइये जानते है रोजाना के खबर में News Update
> महिलाओं को सरकारी नौकरी में 50% आरक्षण देने के लिए संबिधान में संसोधन
>पीएसयू और सरकारी नौकरियों में कोंट्राक्टुअल नौकरियों को ख़तम कर स्थाई करेंगे
> निजी शिक्षा संसथाओ में एससी/एसटी, ओबीसी वर्ग को आरक्षण देंगे
>छात्रों को जाती के आधार पर किसी भी तरह के उत्पीड़न से बचने के लिए रोहित वेमुला अधिनियम लाएंगे
> वरिष्ट नागरिको विंडोज और विकलांग पेंशन को बढ़ाकर 1000 रूपये महीना किया जाएगा
> डायगनोसिस ,सर्जरी और दवाओं समेत मुफ्त स्वास्थय देखभाल के लिए 25 लाख तक का कैशलेस इन्शुरन्स
> गरीब परिवार के लिए महालक्ष्मी योजग्ना सुरु की जाएगी जाएगी जहा उन्हें बिना शर्त के 1 लाख रुपये दिए जाएंगे
> एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक आर्थिक और जाती जनगणना कराइ जाएगी जिसमे जातियों और उपजातियो और उनकी सामाजिक आर्थिकस्थितियों के बारे में जानकारी मिल सके
>SC,ST और OBC के लिए आरक्षण की सिमा 50 प्रतिशत बड़ाई जाएगी और उनको पूरा हक़ दिया जाएगा
>ST,SC और OBC के लिए एक साल के भीतर आरक्षित पदों की सभी बैकलॉग रीतियॉ पर भर्ती की जाएगी
> युवाओ को 40 लाख सरकारों नौकरिया दी जाएगी पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतिया बनायीं जाएगी
>आंगनबाड़ी वर्कर्स , आशा कार्यकर्ताओ और मिड डे मिल वर्कर्स , की सैलरी बड़ाई जाएगी
> कामकाजी महिलाओ को लिए दोगुने हॉस्टल बनाए जाएंगे ,
> किसानो के लिए जरुरी चीज़ो से जीएसटी हटाई जाएगी और स्वामीनाथन फार्मूला के साथ एमएसपी पर क़ानूनी गारंटी दी जाएगी
> फसल का नुकसान होने पर 30 दिन के भीतर पैसे किसानो के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा
> मजदूरों की दैनिक मजदूरी को बढ़ाकर 400 रूपये किया जाएगा इसे मनरेगा में भी लागु किया जाएगा। मनरेगा जैसी नयी पालिसी शहरी इलाकों के लिए भी लायी जाएगी
> लद्दाख में यथाशक्ति बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा
एक तरफ कांग्रेस ने जनता के सामने अपने वादे पेश किये है और दूसरी तरफ अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी राज में देश की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करदिये है रोजाना के खबर अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा की PM MODI देश के बारे में नहीं सोचते है और गाँधी परिवार को गली देने में व्यस्त है उन्हें देश की सुरक्षा की चिंता नहीं है
6 महीनो से तिहार जेल में कैद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को आज सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है